लोक संस्कृत्ति के प्रचार प्रसार में लोक की रुचि पूर्ण भूमिका के श्रेष्ठ उदाहरणों में से एक बसारी में प्रति वर्ष आयोजित होने वाला बुदेली उत्सब है। बसारी ग्राम छतरपुर जिले की राजनगर तहसील में स्थित है । बुंदेली उत्सव के आयोजन में प्रमुख भूमिका बुंदेली विकास संस्थान की है। इसके अध्यक्ष श्री शंकर सिंह बुन्देला जी है। इस लोकोत्सव में बुदेली साहित्य,समीक्षा, इतिहास, लोककला आदि श्रेणी में सम्मान प्रदान किये जाते है। बुदेली उत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बधाई, नोरता, आल्हा, बिलवारी, कछियाई, अहिरवारी बैठक, दिवारी, दलदलघोड़ी नृत्य, गोटे गायन, राई, फाग , वालीबाल, चौपड़ प्रतियोगिता एवं गिल्ली-डंडा कबड्डी, रस्साकशी, दंगल ,अश्वनृत्य प्रतियोगिता, बैलगाड़ी दौड़ व नौका दौड़, निशानेबाजी प्रतियोगिता प्रमुख है
 

Leave a Reply