राष्ट्रीय रामायण मेला, चित्रकूट

बुंदेलखंड के पावनतम तीर्थों में से एक चित्रकूट में रामायण मेला का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन की परिकल्पना महान समाजवादी श्री राम मनोहर लोहिया जीं ने की थी। श्री राम चरित मानस की रचना की चतुर्शती पर इसका आयोजन प्रारंभ हुआ । इसका आयोजन रामनवमी से होता है रामलीला मंचन इस आयोजन का मुख्य आकर्षण है । दूर-दूर से संत, विद्धान मानस विद्वान इसमें भाग लेते है। चित्रकूट का भक्तिमय परिवेश, श्रीं राम के प्रति बुंदेलखंड वासियों की सहज आस्था एवं राम चरित मानस की चर्चा इस पूरे आयोजन को दिव्यता प्रदान कर देती है।

Leave a Reply