अतर्रा (Atarra)

यह बादां जिले की तहसील है। इसे 1967 में नगर पालिका का दर्जा मिला था । इस क्षेत्र का स्वतंत्रता संग्राम कालीन इतिहास है । यह तहसील बुदेलखण्ड राज्य निर्माण हेतु सक्रिय संगठन की भी भूमि है। अतर्रा धान बुवाई का क्षेत्र है। इस क्षेत्र की राइस मिल क्षेत्र में प्रसिद्ध है । यह क्षेत्र अपने शिक्षा केन्द्रों के लिये भी विख्यात रहा है। यहा स्थापित गौरा बाबा शिव मन्दिर स्थानीय आस्था का केन्द है। इसके साथ ही अतर्रा से 5 km दूरी पर स्थित पहाडिया दाई का मन्दिर प्राकृतिक पर्यवास में स्थित है।

Leave a Reply