नौगांव ( Nowgong)

बुन्देलखण्ड के छतरपुर जिले की यह तहसील विंध्य प्रदेश के गठन के साथ इस क्षेत्र की राजधानी हुआ करती थी । इस प्रदेश के प्रथम मुख्य मंत्री श्री कामता प्रसाद सक्सेना जी ने यहां से अपना प्रशासन चलाया । स्वतंत्रता प्राप्ति से 11 अप्रैल 1948 तक राजधानी के रुप में स्थापित रहा । जैतपुर के देशभक्त कातिकारी राजा पारिक्षित को गिरफ्तार करने के उद्देश्य से 1842 में नौगांव छावनी का निर्माण किया गया था। अंग्रजों द्वारा बनाया गया यह देश का पहला स्मार्ट सिटी था । जिसके 192 चौराहे इसकी वास्तु रचना के श्रेष्ठ उदाहरण है। यह बुंदेलखंड की 36 रियासतों के केन्द्र में था। यहाँ का टी.बी. अस्पताल क्षेत्र में क्षय रोग निवारण का एक वडा केन्द्र है । यहाँ के हुण्डी वाले के पेडो का स्वाद भी मशहूर है।

Leave a Reply