राजनगर (Rajnagar)

बुंदेलखंड के छतरपुर जिले मे खजुराहो के निकट राजनगर स्थित है । जिसे प्राचीन काल मे राजगढ के नाम से भी जानते थे । यहो छत्रसाल से युद्ध में वहलोल सरदार मारा गया था। तथा औरंगजेब को संघि प्रस्ताव देने के लिये विवश किया था। किंत इसे अस्वीकार करते हुये छत्रसाल ने युद्ध जारी रखा । यहां राजनगर का किला स्थित है। यहाँ एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुटने आईलैंड रिसोर्ट है।

Leave a Reply