मऊरानीपुर (Mauranipur)

भारत की सबसे बड़ी तहसील के रूप में विख्यात मउरानीपुर बुन्देलखण्ड के झाँसी जिले के अंतर्गत आता है । इसे प्राचीन काल में मधुपुरी के नाम से जाना जाता था । यहाँ सैंड स्टोन निर्मित गुर्जर प्रतिहार कालीन केदारेश्वर महादेव मंदिर है । जो कि एक हजार वर्ष लगभग प्राचीन है। यहाँ दुर्लभ नदीं के उपर शिव लिंग विधमान हैं। यहा की एक और विशेषता जलविहार मेला है। जो किभगवान श्री कृष्ण को समर्पित है। यहा भगवान श्री कृष्ण को लठाटोर भगवान के रुप में पूजते है जल विहार कार्यकम के द्वौरान कई बार मजबू लठा के दूर जाने की भी लीला होते देखी गयी है।

मउरानी पुर अपने वस्त्र उधोग के लिये भी जानी जाती है । यहा का रानी काट एक महत्वपूर्ण कुटीर उधोग रहा है। एतिहासिक उपन्यासों के लेखक श्री वृदांवन लाल वर्मा जी का जन्म भी मऊरानीपुर में हुआ था ।

Leave a Reply