मडावरा (Madavra)

ललितपुर जिले की मड़ावरा तहसील स्थित है । यहाँ पर मराठा राजा श्री मोरा जी द्वारा एक किले का निर्माण करवाया गया था। कालान्तर में इन्हीं के नाम पर इस स्थान का नाम मडावारा हुआ । यह किला लगभग 60000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस तहसील में राक फास्फेट खनिज की भी उपलब्धता है। यहाँ वैध जी जैन मन्दिर स्थित है। जिसमें जन आस्था है ।

Leave a Reply