बुदेंलखण्ड के सागर जिले की एक तहसील है। चारो ओर से वन्य क्षेत्र से घिरी यह तहसील बुंदेली ग्राम्य जीवन के मूल स्वरुप की अनुभूति करवाती है । पगारा डैम यहाँ की सिचाई एवं जल उपलब्धता का वडा साधन है। साथ ही इस क्षेत्र मे डा० भीमराव अंबेडकर वन्य जीव अभ्यारण्य की स्थापना का मार्ग भी प्रशस्त हो चुका है। वण्डा तहसील के सौरई ग्राम में मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट लिमटेड स्थापित है। जो कि इस क्षेत्र की खाद आवश्यकता की पूर्ति करता है।

Leave a Reply