रेहली (REHLI)

बुंदेलखंड के सागर जिले की तहसील रहली का इतिहास अत्यंत प्राचीन है। इस नगर की स्थापना चन्देल कालीन मानी जाती है। तथा इसका संवध राजा राहिल से जोड़ा जाता है। तत्काल वाद इसको अहीरों के द्वारा भी बसाया गया था । विट्रिश काल में कुछ समय तक इसे जिले का दर्ज़ा भी प्राप्त रहा था। कवि गुणाकर ने इसे रह स्थली अर्थात रहस्यमय स्थल के रुप इस स्थान का उल्लेख किया। 14 वीं शताब्दी मे यहां एक किले का निर्माण किया गया था । कालान्तर में जिसे संधि स्वरूप वाला जी पेशवा को सोंप दिया गया था । रहली स्थित सूर्य मंदिर की प्रतिमा सौन्दर्य अद्भुत है। इसमें उत्कीर्ण नाग युग्म जो कि नीचे वृश्चिक सहित है। अपने सांस्कृतिक समृद्धि का उल्लेख करता है ।

Leave a Reply