तेंदूखेड़ा (Tendukheda)

दमोह जिले की यह तहसील मुख्यालय से करीब 75 कि.मी. दूर स्थित है। यह तहसील एक समय कलचुरी राज्य वंश के शासन क्षेत्र में हुआ करती थी। इस स्थान के निकट कोंडल ग्राम का शिव मंदिर इस तथ्य की पुष्टि करता है। यह क्षेत्र प्राचीन काल मे सीखने का केंद्र रहा था। इस मदिर मे उमा महेश्वर तथा नवग्रह आदि का उल्लेख किया गया है । तेंदूखेड़ा को नगर परिषद का दर्जा प्राप्त है। तेंदूखेडा राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर स्थित है ।

Leave a Reply