राजापुर (Rajapur)

हिन्दी साहित्य जगत के ध्रुव तारा एवं श्रीं रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी श्री तुलसी दास जी की जन्म स्थली राजापुर ग्राम है। यह चित्रकूट जिले के अर्न्तगत आता है । यहाँ पर तुलसी दास जी द्वारा कवितावली जी जैसी कई रचना की गयी। इस स्थान पर तुलसी रचित्त श्री रामचरित मानस की मूल प्रति संरक्षित है। जो कि एक महत्वपूर्ण दर्शनीय दस्तावेज है।

श्री तुलसी दास जी जन्म स्थत

Leave a Reply