मऊ (Mau)

चित्रकूट जिले की मऊ तहसील प्राचीन स्थल है। यहाँ का लोहरी का किला स्थापत्यकला का श्रेष्ठ उदाहरण है। इस किले का इतिहास में बौद्ध धर्म की भी उपस्थिति ध्यान स्थल के रुप मे प्राप्त होती है। इस किले मे सहसत्रलिंग शिव स्थापित है । किले में एक संग्रहालय भी है। जिसमें हाल मे ही चौसठ योगिनी की मूर्ति जो कि चोरी हो गयी थी। लंदन के संग्रहालय से वापिस लाया गया है।

Leave a Reply