मोहनगढ (Mohangarh)

बुन्देलखण्ड के टीकमगढ जिले में मोहनगढ़ नामक तहसील है। इसका नाम मोहनगढ भी श्रीकृष्णजी के नाम मोहन के आधार पर रखा गया था। यहाँ एक किला बुन्देला राजा श्री उदैत सिंह जू देव के द्वारा करवाया गया था । बुन्देलखण्ड के इस किले की विशेषता मणिमाला चित्रकारी है इस किले जैसी चित्रकारी अन्यत्र बुंदेलखंड में दुर्लभ है । यह किला मुख्यालय से ३४ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके साथ ही इसमें श्री विष्णु जी की अदभुत आदम कद प्रतिमा भी स्थापित है। जिसकी पूजा अर्चना वर्तमान मे भी श्रद्धातुओं द्वारा की जाती है ।

Leave a Reply