बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले की एक तहसील बल्देवगढ है। यह जैन धर्म के उपासना स्थलो का एक केन्द्र है। इसके साथ ही वल्देवगढ का किला भी स्थापत्य का एक उद्भुत उदाहरण है । वल्देवगढ की भुवानी शंकर तोप की ख्याति भी दूर दूर तक थीं। यहाँ का किला तीन ओर से तालाबों से घिरा हुआ है । यहां का विन्ध्वासिनी मंदिर भी आस्था का केंद्र है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वल्देवगढ को पर्यटक नगर घोषित किया गया है।

Leave a Reply