उरई (Orai)

बुन्देलखण्ड के जालौन जिले की एक तहसील है। उरई का इतिहास प्राचीन काल से प्राप्त होता है। यहा पर ईटों का निर्मित एक किला है। उरई तहसील जालौन जिले की एक समृद्ध तहसील है। यह त्र्टषि उद्दालक की तपोभूमि है । यह गुप्त शासकों का एक भाग था कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा इस क्षेत्र में आकमण किया गया था । यहा कि प्रसिद्धी बुन्देल खण्ड मे चन्देल कालीन प्रसिद्ध कुटनीतिज्ञ माहिल शाह के कारण है। जो कि महोबा के आल्हा खण्ड काव्य में उल्लेखित वीर आल्हा – उदल के समकालीन थे। अलाउदीन खिलजी के आधीन रहा । अकबर के समय यह क्षेत्र कालपी का हिस्सा था । कालान्तर मे बुन्देल केसरी राजा छत्रसाल के साम्राज्य का हिस्सा रहा । वर्तमान मे राज्य सरकारो द्वारा इसे औधौगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है ।

Leave a Reply