अजयगढ (Ajaygarh)

बुंदेलखंड के पन्ना जिले की तहसील अजयगढ तहसील है। अपनी प्राकृतिक सुषमा र्के साथ अद्भुत चदेल कालीन स्थापत्य का अदभुत साक्ष्य है। इसे कालिंजर के किले का समकालीन माना जाता है। इस किले के भीतर चट्टान को काटकर दो टैंक बनाये गये है जिन्हे गंगा जमुना के नाम से जाना जाता है । यह किला अपने भीतर अनेक रहस्य समेटे है। जिसमें खजाने की पहेलियां छुपी हुयी है। यह किला समुद्रतल से 1744 फीट की ऊंचाई पर है। इस किले मे एक अभिलेख की भाषा अभी तक पढी नहीं जा सकी है। यहाँ ताला चावी का शैल स्थापत्य किसी प्रश्न का उत्तर होने का संकेत करते हैं। खजानें के ढूंढने के प्रयास किये जाते रहे । यहां प्रतिवर्ष मकर संक्राति को मेला लगता है। जिसमें अजयपाल के रुप में पूजित श्री विष्णु की मूर्ति रीवा संग्रहालय से दर्शनार्थ लायी जाती है।

Leave a Reply