मड़ला (MADLA)

संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संघटन की जनरल असेम्बली २०२३ की बैठक में बुंदेलखंड के पन्ना जिला के मड़ला ग्राम को विश्व के “सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम” की सूची में शामिल किया गया है । पन्ना जिला अपनी प्राकृतिक सुंदरता एवम वन्य जीवन हेतु विख्यात है । संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संघटन के द्वारा मड़ला ग्राम को सूची में शामिल किये जाने से इस क्षेत्र में विदेशी एवं देसी सैलानियों के आगमन की सम्भावना बढ़ेगी ।पांडव फाल एवं खजुराहो से इसकी निकटता इसको पर्यटन मानचित्र में सहज बनती है ।
यहाँ के मुख्य आकर्षण में इसकी प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही यहाँ उपलब्ध होम स्टे सुविधा स्थानीय निवासियों के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है । शहर की भाग दौड़ भरी जीवन शैली से इस एकांत ग्राम्य परिवेश में सर्व सुविधा युक्त पर्यटन एक अद्भुत अनुभव है । मड़ला ग्राम का चयन बुंदेली पर्यटन को विश्व स्तर पर उल्लेखित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा ।

Leave a Reply