घुवारा (Ghuwara)

बुंदेलखण्ड की छतरपुर जिले की घुवारा तहसील अपनी स्थापना के संवध में रोचक इतिहास रखती है । 14 वीं शताब्दी में राजा उद्वेत सिंह के शिकार के समय शिकारी कुत्तों को खरगोश के द्वारा खदेड़ते देख इस भूमि की वीर प्रकृति से प्रभावित हुये एवं इस स्थान पर किला बनाने का व्रत पूर्ण किया । इसका नामकरण उन्होंने घोरा किया था र्जी कि कालान्तर में घुवारा हुआ । इनके उत्तराधिकारी कीरत सिंह जू देव महाराज छत्रसाल के आवाहन पर वंगश खान से युद्ध करते हुये 1728 मे शहीद हुये । इस नगर के एक प्रसिद्ध व्यक्तिव एवं जैन राजनीति के केंद्र कपूर चंद्र घुवारा भी यहीं से संबंधित थे।

Leave a Reply