बुदेलखंड के टीकमगढ़ जिले की तहसील लिधौरा है। यह तहसील धार्मिक रुप से समृद्ध परम्परा रखती है। इनमें से एक परम्परा यह है कि यहाँ किला मन्दिर भे श्री ठाकुर जी का देव मिलन समारोह आयोजित होता है जिसमें सभी स्थानीय 14 मन्दिर के विग्रह उनसे मिलने आते है। औ रात की व्यारी के पश्चात उनकी विदाई होती है।
यहाँ विश्व का एक मात्र एसा अनूठा श्री राम विग्रह है जिसे मदिर मे उनके छोटे भाई लक्ष्मण के रुप में पूजा जाता है । मुगल काल मे केवट समाज के द्वारा यह श्री विग्रह ओरछा से लिधौरा लाया गया था। एसी मान्यता है कि श्री राम की प्रेरणा से ही यहां उन्हे लक्ष्मण सरकार के रुप में पूजा जाता है।