भांडेर (Bhander)

भांडेर तहसील दतिया जिले मे स्थित है। इसको प्राचीन काल में भद्रावती नगरी और भंडकपुर के नाम से जाना जाता था । मह पठारी इलाका है। सागौन एवं कत्था के जंगल यहो पाये जाते है। 1104 मे राजा भाण्डेर पाल ने यहाँ किले का निर्माण कराया था।मुग्लो से युद्ध के दौरान वीर सिंह देव ने इस किले मे आश्रय लिया था । स्वतत्रता संग्राम के दौरान रानी लक्ष्मीबाई के भाडेर आने का उल्लेख प्राप्त होता है। चदेवा की वावडी एक सुंदर स्थापत्य निर्माण है।

चंदेवा की बावडी

Leave a Reply