शाहगढ़ (SAHGARH)

यह सागर जिले की एक तहसील है। एतिहासिक रुप से पहले यह क्षेत्र गोडो के आधीन था । कालान्तर मे यहाँ से अहमद शाह अब्दाली के विरुद्ध युद्ध हेतु 5000 सैनिक भेजे गये थे। कर्नल स्लीमैन ने भी अपनी पुस्तक में इस क्षे ‘ का उल्लेख किया है । यहा का सबसे महत्वपूर्ण राजा वख्तवली हुआ था । उसने 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम मे भाग लिया था। यहा का किला वर्गकार है।

Leave a Reply