बुंदेलखंड राज्य मे छतरपुर जिले के बिजावर को एक रियासत के रुप में जाना जाता है । विजावर रियासत प्रारम्भ में गढ मण्डला के अधीन थी झ्से विजय सिंह नामक सरदार ने बसाया था। बुंदेल केसरी राजा छत्रसाल के पश्चात प्रमुख रुप से केसरी सिंह रतन सिंह शासक रहे।
इस क्षेत्र की एक प्रमुख विशेषता जटाशंकर धाम का होना है अपने धार्मिक महत्त्व एवं प्राकृतिक सुन्दरता मे यह धाम लोक श्रद्धा में अद्धितीय है