बुंदेलखंड मे आयुर्वेद वैधो की समृद्ध परंपरा रही है एवं औषधि का देशज ज्ञान लोक चेतना सहज अंग है। कोरोना महामारी के काल में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने में जैसी विश्वसनियता एवं सर्वसुलभता आयुर्वेदिक औषधि की हुयी अन्यत्र दुर्लभ थी। भारत में आयुर्वेदिक औषधि का प्रचार प्रसार के उद्देश्य से झांसी में आयुर्वेद महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्राकतिक जीवन शैली को बढ़ावा देना है। इस उत्सव के माध्याम से आयुर्वेद के क्षेत्र में हो रहे नवोन्मेष की जन साधारण को जानकारी देना है। इसके अतिरिक्त इस आयोजन में अन्य कार्यक्रम कवि सम्मेलन हस्तशिल्प झूले आदि शामिल होते हैं ।

Leave a Reply