पैलानी (Pailani)

बुंदेलखंड के बांदा जिले का एक ब्लाक पैलानी है। इसका अधिकांश भाग चित्रकूट की ओर पड़ता हैं। पैलानी ग्राम प्राचीन भारत के समृद्ध कुटीर उधोग परम्परा का भग्नावशेष उदाहरण है। यहाँ का सरौता निर्माण अभी कुछ वर्ष पूर्व तक भी समृद्धि शिखर पर था तथा यहां के सरौते दूर दूर तक निर्यात किया जाता था। यहाँ न सिर्फ लोहे से वल्कि सोने, चादीं और पीतल के भी सरौता बनाये जाते थे। इस हस्त शिल्प को आज संरक्षण की आवश्यकता है। जिससे यह क्षेत्र के रोजगार का स्रोत बन सकती है । पैलानी में चंदेल कालीन पाथेश्वरी देवी का मंदिर भी जन आस्था का केंद्र थे।

Leave a Reply