सेवढ़ा (Sevdha)

भारत के सभी तीर्थों का भांजा कहे जाने वाले सेवडा (सनकुआ धाम ) दतिया जिले की एक तहसील है। इसको भारत के आध्यात्मिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान है। सृष्टि निर्माता व्रह्मा जी के मानस पुत्र सनक,सनन्दन सनातन एवं सनत कुमार की तपःस्थली होने से इसका विशेष प्रभाव है। सिंध नदी के घाट को सनकुआ धाम के नाम से जाना जाता है । कन्हरगढ़ का दुर्ग यहो स्थित है। शुक्राचार्य मठ भी घाट पर स्थापित है। सेवढा जलप्रपात भी एक प्रसिद्ध स्थल है । यहा गोल कोठी स्थापत्य का अद्भुत नमूना है ।

Leave a Reply