हटा (hata)

दमोह जिले की इस तहसील को बुदेलखंड की उपकाशी के नाम से भी जाना जाता है। यह राजा सग्राम सिंह के राज्य क्षेत्र के ५२ गढो मे से एक था । यहाँ का हद्दे शाह का रगमहल भी प्रसिद्ध है । यह तहसील छतरपुर एवं पन्ना जिले की सीमा का भी स्पर्श करती है। सुनार नदी इस तहसील से प्रवाहित होती है। इस क्षेत्र में एग्रो एवं विलेज टूरिज्म के विकास की संभावना है।

Leave a Reply