गुन्नौर (Gunnor)

गुन्नौर ग्राम पन्ना जिले की तहसील है। यह ग्राम भारत के उत्तरी एवं दक्षिण राज्यों के मध्य प्राचीन काल में सास्कृतिक सेतु बनाने वाले अगस्त्य मुनि की तप स्थली रहा है। राम वनगमन पथ दल के सर्वेक्षण साक्ष्यों ने भी यहाँ आकर श्री राम की अगस्त्य मुनि से भेट के साक्ष्य स्वीकार किए । यहा अगस्त्य त्रषि का आश्रम मौजूद है। उन्हे तमिल भाषा का प्रकाशक माना जाता है।

Leave a Reply