कोंच ( Konch )

बुंदेलखंड के जालौन जिले की एक तहसील है। इसका एतिहसिक परिपेक्ष्य शुंगकालीन है। इसके पश्चात सभी राजवशों ते यहाँ शासन किया इस क्षेत्र के इतिहास मे मुख्य कुत बुद्धीन एबक का आकमण प्रमुख है। कालातेर मे यह क्षेत्र बुन्देल केसरी महाराज छत्रसाल द्वारा शासन किया गया । तथा उन्होने इसे पेशवा वाजी राव को सौव दिया था। जिससे यह मराठा साम्राज्य का हिस्सा बना । कोच का किला बुन्देली स्थापत्य का उदाहरण है।

विदिश शासन काल के प्रारम्भिक दौर में यद एक समृद्ध क्षेत्र था तथा यहा स्थानीय बैंकर का कार्य प्रमुख था। लगभग यहा बाबन बैंकर घराने थे र्जो क्षेत्र के व्यापार पें अपना दखल रखते थे। कोंच अपनी रामलीला आयोजन के लिये प्रसिद्ध है। यहाँ की अनुष्ठानी रामलीला का आयोजन अपनी मूल परम्परा से आज भी होता है। यहां की राम लीला लिम्का बुक आफ रिकार्ड में दर्ज है। इसके साथ ही विगत वर्षी से कोच फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन हो रहा है।

कोंच की रामलीला

Leave a Reply