मानिकपुर (Manikpur)

चित्रकूट जिले की तहसील मानिकपुर राजा माणिकचंद्र के नाम पर आधारित हैं। यहा पाठा के जंगल मे लगभग २० लाख वर्ष प्राचीन शैल चित्र सरहर में प्राप्त हुये है । जो कि इस स्थान को मानव सभ्यता के आदि स्थल मे एक प्रमाणित करते है। मध्य युग में माणिकपुर -कडा एक प्रांत हुआ करता था । मानिकपुर गांव में एक एतिहासिक बुर्ज स्थापित है जिसका उपयोग सर जार्ज एवरेस्ट ने त्रिकोणमिती आधार पर एवरेस्ट की उचाई नापने हेतु आधार के रुप मे किया था। इसके साथ ही यहां कल्याणगढ ग्राम में कल्याणगढ दुर्ग स्थापित है। जो पाठा के जंगल मे प्रवेश द्वार की तरह है। यह दुर्ग कुछ काल तक राजा छत्रसाल के आधीन रहा ।यहां किले के मन्दिर में काष्ठ निर्मित जगन्नाथ जी की प्रतिमा है। लवें समय तक यह क्षेत्र दस्यु प्रभावित रहने से अभी भी विकास की आस लगाये हैं।

Leave a Reply