बुदेलखण्ड को आधुनिक विकास की धारा में जोड़ने के एक महनीय प्रयास के रुप में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे एक महत्वपूर्ण कदम है। स्वतंत्रता के पश्चात लवे समय तक विकास के अवसरों से वचिंत रहे बुंदेलखन्डवासियों को यह उपहार स्वरूप है। तय समय से पहले पूरी होने वाली यह परियोजना 14 फरवरी 2023 को राष्ट्र को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा राष्ट्र को लोकार्पित की गयी। 296 km लवें इस एक्सप्रेस वे का निर्मान फोर लेन में किया गया है। इसका मार्ग
इटावा के कुदरैल गांव से चित्रकूट धाम तक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निम्न भागो से गुजरेगा
- इटावा में भरथना शहर के पूर्व
- औरैया जिले में फाफुंड के पश्चिम
- औरैया जिले में औरैया के पश्चिम
- जालौन जिले के पश्चिम में जालौन
- जालौन जिले में उरई के दक्षिण पश्चिम
- हमीरपुर जिले में राठ के उत्तर
- हमीरपुर जिले में मौदहा के दक्षिण
- बांदा जिले में बांदा के उत्तर
- बांदा जिले में अतर्रा के पूर्वोत्तर
इस परियोजना की लागत 14716 करोड रूपए हैं । इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्स्प्रेस वे औधोगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा की गयी है। इस एक्स्प्रेस वे से दिल्ली की दूरी कम जाने से समय की बचत होगी।