निवाड़ी

निवाडी मध्य प्रदेश का नव निर्मित फिला है।निवाडी जिला मध्य प्रदेश का सवसे छोटा जिला है । इस जिले की स्थापना 2018 मे में हुयी थी । मुख्यतः निवाडी जिले के प्रसिद्ध स्थल ओरछा एवं गढकुढार हैं। ओरछा के रामलला का मंदिर र्भी अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। दीर्घ काल तक ओरछा बुदेंलखण्ड की बुदेला राजनीति का केन्द्र बिन्दु रहा। जबकि गढ कुडार का किला अपनी विशिष्ट वास्तुकला से महत्वपूर्ण स्थान रखता है । इसका निर्माण राजा खेत सिंह खंगार के द्वार करवाया गया था ।ओरछा का राय प्रवीण महल स्थापत्य में महत्वपूर्ण है। ओरछा अभ्यारण्य 1994 मे स्थापित किया गया । निवाडी मिला र्की तहसील पृथ्वीपुर का अछरु माता मंदिर आस्था का केन्दु है।