मोंठ (Moth)

यह झांसी जिले की एक तहसील है। इसका संवंध गोस्वामी शासकों की परम्परा से रहा है। जो कि शंकराचार्य परम्परा के सन्यासी थे । जिन्होंने कालान्तर मे शस्त्र धारण किये और शासन भी स्थापित किया । यहाँ का अम्मरगढ का किला चंदेल कालीन वीर आल्हा उदल के गुरु से संवांधित माना जाता है। इन्ही के नाम पर इसका नामकरण भी हुआ । यहाँ स्वतंत्रता संघर्ष में भी लोगों ने वढ चढ कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply