नरैनी (Naraini)

बांदा जिला का एक ब्लाक नरैनी है। इसका नरैनी नाम नारायणी से अपभ्रंश हुआ प्रतीत होता है। यह बुदेलखण्ड के दक्षिणतम क्षेत्र में से एक है। नरैनी- कालिंजर मार्ग पर स्थित गुढा के हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है । जिसमें शुद्ध देसी घी के लड्डू चढ़ाया जाता है ।

रणगढ का किला ( जल दुर्ग )

नरैनी ब्लाक में मऊ रिसौरा के आगे रण गढ का किला स्थित है। अपनी स्थिति के कारण इसे जल दुर्ग भी कहते हैं । यह केन नदी के मध्य टापू जैसी भू संरचना पर बनाया गया था जिसके चारो ओर जंगल है। कितुं यह बाढ की स्थिति में जल मग्न नही होता है। इसमें चार गुप्त रास्ते भी थे। मुहम्मद खां बंगश द्वारा इस पर आक्रमण किया गया था। आज इसके संरक्षण एवं विकास की आवश्यकता है। s

Leave a Reply