बरुआ सागर (Barua Sagar)

रानी लक्ष्मी बाई निवास करती थीबुन्देलखण्ड के झासी किले के निकट बरुआ सागर स्थित है। यहा झांसी से निकटता के साथ ग्रीष्म काल निवास हेतु बसाया गया था । यहां के बरुआ सागर झील अपने आकार एक प्राकृतिक सुंदरता में अद्धितीय है । यहा की अदरक का उत्पादन भी काफी मात्रा मे होता है। वरुआ सागर मे किला भी है जो कि आज भी सुरक्षित स्थिति में हैं। यहाँ पर ग्रीष्म ऋतु में रानी लक्ष्मी बाई भी निवास करने आती थी ।

Leave a Reply