इंदरगढ (Indargarh)

दतिया जिले की एक तहसील है। इस क्षेत्र को प्राचीन काल मे दारद के नाम से जाना जाता था l इसके अर्न्तगत लगभग ४० गावो का क्षेत्र आता था । महाराज बल्देव सिंह र्के पुत्र इंद्रसेन जाट ने इस किले की स्थापना की थी । यह किला पत्थरों द्वारा निर्मित है । इस किले की स्थापना 1650 में हुयी थी।

Leave a Reply