G 20 cultural summit, Khajuraho

बुंदेलखंड में पहली बार जी-20 देशो की बैठक आयोजित होगी 

                                चन्देलों की सांस्कृतिक राजधानी खजुराहों में अंतर्राष्ट्रीय संगठन G 20 की सांस्कृतिक समिति की बैठक आयोजित होने जा रही है। यह बैठक 23- 25 फरवरी को आयोजित होगी तथा इसमें जी -20 सदस्य देशो के लगभग 200  प्रतिनिधि हिस्सा लेगें। इस बैठक में प्रधानमंत्री श्रीं नरेन्द्र मोदी जी का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इस दौरान खजुराहो को फ्री वाई फाई जोन 5G की सुविधा उपलब्ध रहेगी । प्रमुख कार्यक्रम छत्रसाल कन्वेशन सेंटर में आयोजित किये जायेगे । आगंतुक प्रतिनिधि इस आयोजन के माध्यम से अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर बुंदेलखंड की संस्कृति,शिल्प एवं प्राकृतिक समृद्धि को प्रसारित किया जा सकेगा ।

बुंदेलखंड की शान खजुराहो के पर्यटन को लग जायेगे पंख 

खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह  यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है संस्कृति कार्य समूह की बैठक में सदस्य देशों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि आएंगे। इसके अलावा दुनियाभर के देशों के मीडिआ कर्मी के साथ साथ सामाजिक संस्थाओ के जान प्रतिनिधियों का जमावड़ा भी होगा 

Leave a Reply