काव्य कुल रत्न तुलसी दास जी , महाकवि केशवदास जी, राष्ट्र कवि मैथली शरण गुप्त जैसे अनगिनत महान साहित्यकारों की धरती बुंदेलखंड में सादित्य सृजन की समृद्ध परंपरा रही है। बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल इसी परम्परा को अभिसिंचित करने का अभिनव प्रयास है। इसका आयोजन सन् 2020 से वार्षिक आधार पर किया जाता है। समय के साथ यह आयोजन अपनी पहचान भारतीय साहित्याकाश मे स्थापित कर रहा है। इस आयोजन का प्रारंभ एक समाजसेवी श्री चन्द्र प्रताप सिंह जी द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम मे मैत्रेयी पुष्पा,गीत चतुर्वेदी, दीपक दुआ आदि लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। इस साहित्य महात्व में गध, पद्द, एकाकीं, वार्ता आदि विभिन्न विषय पर विमर्श होता है।

Leave a Reply