विश्व बैंक कैसे काम करता है ।। The world bank (IBRD. IDA)

IBRD और IDA को सम्मिलित रूप से वर्ल्ड बैंक कहा जाता है

विश्व बैंक का उद्देश्य

End extreme poverty and promote share Prosperity in a sustainable way

विश्व से अत्यंत गरीबी को समाप्त करना और स्थायी तरीके से साझा समृद्धि को बढ़ावा देना यही उद्देश्य है विश्व बैंक का जो कि विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहा है

विश्व बैंक समूह

विश्व बैंक 5 समूहों से मिलकर बना है जिनमे से भारत 3 का संस्थापक सदस्य व 1 का सदस्य देश है । साथ ही भारत ICSID का सदस्य नही है

Group of world bank

IBRD – International bank for reconstruction and development (अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक)

विश्व बैंक समूह में सर्वप्रथम IBRD अस्तित्व में आया

  • यह विश्व बैंक की पहली मूल संस्था है।
  • 27 दिसम्बर 1945 को इसकी स्थापना की गई ।
  • इसका मुख्यालय वाशिंगटन dc है साथ ही इसके 189 सदस्य देश है जिसमे भारत IBRD का संस्थापक देश है
  • IBRD ने 25 जून 1946 से कार्य करना प्रारंभ किया ।
  • IBRD की स्थापना का आरम्भिक उद्देश्य दूसरे विश्व युध्द के बाद देशों की उनके पुनर्निर्माण में सहयोग प्रदान करना था
  • इसके बाद विकासशील एवं गरीब राष्ट्रों के आर्थिक विकास करना इसका लक्ष्य बन गया

IBRD के कार्य

  • यह मध्य आय वाले एवं कम आय वाले सदस्य देशों की सरकारों को ऋण प्रदान करता है
  • यह दीर्घकालिक ऋण प्रदान करता है (30 साल या 50 -60साल ) साथ ही इसकी परिपक्वता अवधि अधिक होती है एवं ब्याज दर बहुत ही कम होती है
  • यह प्रमुख नीतिगत एवं संस्थागत सुधारो को प्रोत्साहन देता है

भारत और IBRD

  • IBRD में भारत की शेयर धारिता 3.15% है
  • भारत 7वॉ सबसे बड़ा शेयर धारक है साथ ही भारत का मताधिकार 2.98% है ।
  • Ibrd भारत को वित्तीय सहायता प्रदान करता है ।
  • यह परामर्श सम्बंधित सेवाओ एवम सूचनाओं का एकीकृत पैकेज उपलब्ध कराता है ।

Leave a Reply