सकारात्मक नजरिये के फायदे ( the Benefites of a positive attitude )
सकारत्मक नजरिये के अनेको फायदे है जिन्हे आसानी से देखा जा सकता है
जो आपके लिए फायदेमंद —
- शख्शियत खुशनुमा हो जाती है
- जोश पैदा होता है
- जिंदगी का आनंद बढ़ जाता है
- पड़ोसियों को प्रेरणा मिलती है
- आप समाज व् राष्ट्र की संपत्ति बन जाते है
संस्थाओ के लिए
- उत्पादकता बढ़ जाती है
- टीम भावना बढ़ती है
- समस्याएं हल हो जाती है
- गुणवत्ता बढ़ जाती है
- माहौल आपके मुताबिक बन जाता है
- वफ़ादारी बढ़ती है
- लाभ ज्यादा मिलता है
- लोगो के बीच बेहतर सम्बन्ध बनते है
- तनाव काम होता है
असफल होना हार नहीं है, बल्कि असफल होके फिर प्रयास ना करना हार है
नकारात्मक नजरिये के नतीजे ( The consequences of a negative attitude)
जिंदगी की रह रुकावटों से भरी पड़ी है और यदि हमारा नजरिया नकारात्मक हो तो अपने लिए सबसे बड़ी रुकावट हम खुद बन जाते है नकारात्मक नजरिये वाले लोगो के लिए सम्बन्ध बनाये रखना काफी मुश्किल होता है
नकारात्मक नजरिये की वजह से—
- सम्बन्धो में कड़वाहट बढ़ती है
- लोग नाराज रहते है
- जिंदगी बेमकसद हो जाती है
- सेहत ख़राब रहती है
- खुद के लिए व् दुसरो के लिए तनाव बढ़ता है
नकारात्मक नजरिये वाला आदमी समाज के लिए बोझ बन जाता है और अपने आसपास के लोगो में और आने वाली पीढ़ियों में छुआछूत रोग की तरह फैला देता है
जब आप सुबह उठते हैं, आपके पास दो विकल्प होते हैं। सकारात्मक रहें या नकारात्मक, आशावादी रहें या निराशावादी। मैं आशावादी होना पसंद करता हूँ। ये एक द्रष्टिकोण की बात है