पटेरा (Patera)

दमोह जिले की पटेरा तहसील अपने जैन तीर्थ स्थल कुण्डलपुर के लिये विश्व विख्यात है। यहां आदिनाथ जी की प्रतिमा स्थापित है । मंदिर का अस्तित्व लगभग 8वी शताब्दी से माना जाता है। इस क्षेत्र के विकास में वर्तमान जैनाचार्य श्री विधासागर जी द्वारा विशेष प्रयास किये गये । इतिहासकार अलेक्जेंडर कनिंघम के द्वारा भी इस क्षेत्र उल्लेख किया गया। इस क्षेत्र में होली उपरांत मेला आयोजित किया जता है। बुंदेलखंड केसरी राजा छत्रसाल द्वारा भी इनका पुर्ननिर्माण कराया गया था । औरंगजेव के मदिर धंस करने का प्रयास किया था। कितुं अचानक मधुमक्खी के हमले से वापिस लौटना पडा था।

वर्तमान में कुण्डलपुर में नागर शैली के आधुनिक राजस्थानी वास्तुकला शैली किया गया है।

Kundalpur temples

Leave a Reply