पाली (Pali)

बुन्देलखण्ड के ललितपुर जिले की एक तहसील पाली है। यह अपनी एतिहासिक महत्व के लिये प्रसिद्ध है यहां चन्देल कालीन शिव मन्दिर स्थित है। यहां नीलकंठेश्वर महादेव की प्रतिमा स्थित है। मंदिर मे शिव जी तीन भिन्न रसों के प्रतिनिधि मुख चिह्न के साथ विधमान है। जो कि शांत, रौद्र एवं भीवत्स का चित्रण करते हैं। यहां गुरुपूर्णिमा के अवसर पर शिक मेला आयोजित होता है। एसा कहा जाता है कि औरंगजेब की सेना ने जब मूर्ति भंजन का प्रयास किया तव चोट के स्थान से दुग्ध धारा बहने लगी जिससे वे भाग खडे हुये । यह शैव धाम आस्था का केंद्र है।

Leave a Reply