बवेरु बादा जिला का ब्लाक है। यह लोकश्रुति है कि यहाँ कभी बर्बर नामक राजा का शासन रहा जिसका नाम अपभ्रंश होकर इस स्थान का नाम बबेरू हुआ । यहां का मढी दाई का मंदिर प्रसिद्ध है । तथा इस मंदिर परिसर में होने वाली रामलीला की भी लोकप्रियता है। यमुना नदी इस ब्लाक के निकट से होकर बहती है। इसके अतिरिक्त इसके निकटवर्ती ग्राम कमासिन का सिंहवाहिनी मंदिर भी विख्यात है
बवेरु ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सिमोनी धाम जिसमें मौनी बाबा का मेला आयोजित होता है। यहां अखण्ड रामधुन तथा भण्डारा भी आयोजित होती है।