Bank  Nifty Option से पैसे कैसे बनाये 

शेयर बाजार जोखिमों से भरा हुआ बाजार है यहाँ पर ज्यादातर  लोग बिना जानकारी के आते है  और अपनी सेविंग ख़त्म करके फिर कहते है की शेयर बाजार एक सट्टा है । पर ऐसा कुछ भी नहीं है

शेयर मार्किट एक पेशेंस है

यदि आपमें पेशेंस के साथ  लगभग 2 साल का लर्निंग टाइम है तो आप निश्चित ही शेयर बाजार से पैसा बना सकते है किसी भी क्षेत्र में जाने से पहले आप सीखते है फिर आप बिना सीखे शेयर बाजार में पैसा कैसे बना सकते है

PE और CE क्या है

 

बैंक निफ़्टी में ऑप्शन ट्रेडिंग करना एकदम आसान है बस इसके लिए आपको चार्ट देखने आना चाहिए

  • सर्वप्रथम आपको ५ मिनट की कैंडल को देखना है
  • यदि लगातार ३ हरी कैंडल बन रही है तो मार्केट ऊपर जायेगा
  • यदि लगातार ३ लाल कैंडल बन रही है तो मार्केट नीचे की ओर जायेगा
  • लेकिन इसके लिए आपको ग्लोबल न्यूज़ की भी जानकारी होनी आवश्यक है
  • ध्यान रहे ट्रेडिंग करने से पहले मार्केट पर खुद थोड़ा रिसर्च जरूर करे अन्यथा आप[ दुसरो के भरोसे पैसा गवा देंगे
  • ध्यान रहे अपनी सेविंग का सिर्फ १०- २० प्रतिशत राशि का ही ट्रेडिंग में उपयोग करे
  • साथ ही ध्यान दे मार्केट ट्रेंड के विरुद्ध बिलकुल न जाये
  • अपना नुकसान लिमिट तय करे जैसे १० प्रतिशत या फिर ५ प्रतिशत इससे ज्यादा नुकशान पर आप अपनी पोजीशन कट करे

Leave a Reply