सामान्य विज्ञान

रसायन विज्ञान

  • ओजोन में छिद्र करने वाला रसायन है – एरोसोल
  • द्रव अवस्था में पाई जाने वाली धातु है – पारा
  • प्रकृति में अभी तक खोजे गए तत्वों की कुल संख्या है – 118
  • स्ट्रीट लाइट में प्रयुक्त दर्पण है- अवतल दर्पण
  • अति क्रियाशील धातु का नाम- सोडियम
  • शुद्ध सोना होता है- 24 कैरेट
  • जल का अणु भार होता है- 18 ग्राम
  • ऊष्मा और विद्युत की सर्वोत्तम सुचालक धातु है- चांदी
  • आवर्त सारणी में आवर्त और समूह की संख्या है- 7 और 18
  • परमाणु भार का राष्ट्रीय मानक है  –  C 12
  • एक ही प्रकार के परमाणुओं से बना पदार्थ  – तत्व
  • प्याज – लहसुन में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होती है-  पोटेशियम
  • सबसे हल्की धातु का नाम है – लीथियम
  • शुद्ध जल का PH मान होता है  – सात
  • सबसे कठोर धातु होती है प्लेटिनम
  • सर्वाधिक स्थायी तत्व है ऑक्सीजन

भौतिक विज्ञान

  • लेंस की क्षमता का si  मात्रक है – डायप्टर 
  • उत्तल लेंस और अवतल लेन्स की क्षमता होती है – धनात्मक व् ऋणात्मक 
  •  

Leave a Reply